मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के राधानगर गांव निवासी उदय तांती के 27 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार तांती और चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी कैलू तांती के 21 वर्षीय बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है. दोनों बाइक से तसरिया गांव से आमावरण सिंघो तांती के बेटे की बारात जा रहे थे. इसी क्रम में आरपत्थर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
इध घटना में बिरनियां गांव निवासी अंशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी रंजीत तांती को थाना की गश्ती दल द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर किया गया. देवघर पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रंजीत का देवघर में पोस्टमार्टम हुआ. जबकि उसके मृत चचेरा साला अंशु का पोस्टमार्टम बांका में हुआ. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचने के साथ ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
Also Read: Road Accident: दोंगे की रस्म पूरी करते ही उजड़ा सुहाग, ससुराल पहुंचने से पहले हुई विधवाhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/gopalganj/road-accident-supreme-court-lawyer-dies-in-road-accident-in-gopalganj