घसिया पंचायत के सरपंच बने रुस्तम

9 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना कार्य प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को संपन्न हुआ.

By SHUBHASH BAIDYA | July 11, 2025 6:29 PM
feature

धोरैया. प्रखंड के घसिया पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच पद तथा सैनचक पंचायत के वार्ड नंबर-13 के वार्ड सदस्य पद के लिए बीते 9 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना कार्य प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को संपन्न हुआ. घसिया पंचायत के सरपंच पद पर रुस्तम विजयी घोषित हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र कुमार को 159 मत से पराजित किया. उपचुनाव में रुस्तम को 1187, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नरेंद्र कुमार को 1028 मत मिले, वहीं अन्य प्रत्याशी इदरीश को 268, विश्वनाथ साह को 786 तथा मंजूर अंसारी को 668 मत मिले. वहीं सैनचक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर मो उस्मान ने अपने प्रतिद्वंदी मो फुरकान अंसारी को 21 मत से हराया. दोनों विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ अरविंद कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार दलबल के साथ मुस्तैद दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version