सफाई कर्मियों की आठवें दिन भी हड़ताल जारी, भुख हड़ताल की चेतावनी

फाई कर्मियों ने प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर के समीप प्रदर्शन करते हुए सफाई संवेदक व नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

By SHUBHASH BAIDYA | May 21, 2025 9:39 PM
an image

-बहारी मजदूरों के द्वारा शहर की सफाई कार्य शुरु अमरपुर. नगर पंचायत के सफाई मजदूरों का अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आठवें दिन भी हड़ताल जारी रहा. मजदुर संघ के नवमनोनित अध्यक्ष अनील दास के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर के समीप प्रदर्शन करते हुए सफाई संवेदक व नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश साह, सफाई संवेदक सुनील सिंह व वार्ड पार्षदों ने सफाई कर्मियों से हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने की अपील किया. लेकिन सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे. शहर व मुहल्लों में फैली गंदगी को देख सफाई संवेदक ने 50 बाहरी मजदुरों को बुलाकर सफाई कार्य शुरू करा दिया. यह देख हड़ताल पर डटे सफाई कर्मी आक्रोशित हो गये और बाहरी मजदुरों को कार्य करने से रोकने का प्रयास करने लगे. जिसके कारण कांग्रेस कार्यालय के समीप घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सुचना मिलते ही वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचकर हड़ताल पर डटे सफाई कर्मियों को समझाते हुए कहा कि देश में स्वच्छता अभियान एक प्रमुख अभियान है. सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर है. जिस कारण बाहरी मजदुरों से कार्य कराया जा रहा है. हालांकि बाद में सफाई कार्य पुनः शुरू करा दिया. मौके पर सफाई संवेदक सुनील सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को पुरी पारदर्शिता के साथ इपीएफ की कटौती राशि का साक्ष्य गुरूवार तक दे दिया जायेगा. कहा कि सफाई कर्मी अपनी मनमानी का परिचय देते हुए हड़ताल पर है, जिसके कारण मजबुरन उन्हें बाहरी मजदुरों के द्वारा सफाई कार्य करानी पड़ रही है. सफाई कार्य में फिलवक्त 50 मजदुरों को लगाया गया है. गुरूवार को जरूरत के हिसाब से और मजदुरो को लगाया जायेगा. उधर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मी एकजूट होकर नपं कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए भुख हड़ताल करने पर मजबूर हो जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version