साइकिल रेस में 10वीं की साक्षी प्रथम व रिया द्वितीय

इंटरस्टेट प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय मसाल विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह प्रधानाध्यापक अंजील कुमार की अध्यक्षता में हुआ

By Abhay Kumar | April 26, 2025 7:42 PM
an image

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्टेट प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय मसाल विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह प्रधानाध्यापक अंजील कुमार की अध्यक्षता में हुआ. समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया मुन्नी देवी तथा विद्यालय के शिक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खेल प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसमें उत्तीर्ण छात्राओं को जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय आयोजित खेल प्रतियोगित में भाग लेने का मौका मिलेगा. खेल प्रतियोगिता में साइकलिंग रेस में दशम वर्ग की साक्षी प्रथम स्थान, रिया कुमारी द्वितीय स्थान, वर्षा एवं मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. नवम कक्षा की कहकसा परवीन प्रथम स्थान, मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान, खुशी व छोटी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. लंबी कूद प्रतियोगिता में दशम कक्षा की काजल कुमारी प्रथम स्थान, नसरीन परवीन द्वितीय स्थान, वर्षा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की, वहीं नवम कक्षा की मोनिका कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में दशम कक्षा की नसरीन प्रवीण प्रथम स्थान, रिया कुमारी द्वितीय स्थान, लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं नवंम कक्षा की अर्चना कुमारी प्रथम स्थान, मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान, मोनिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया. वही इस मौके पर शिक्षक राजेश जनप्रिय, जय सिंह, अमित कुमार सिंह, कुमारी ज्योत्सना, स्मिता कुमारी, मधु कुमारी, प्रमोद कुमार मंडल, निर्मल कुमार, अमीर हसन अंसारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version