काम न करने वाले स्वच्छता कर्मियों का कटेगा वेतन

काम न करने वाले स्वच्छता कर्मियों का कटेगा वेतन

By SHUBHASH BAIDYA | June 24, 2025 7:37 PM
feature

धोरैया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे. बीडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत के सभी वार्डों में समय पर कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाय. जो स्वच्छता कर्मी अपना काम नहीं करेंगे, उनके वेतन से कटौती की जायेगी. पंचायत में रिक्शा व ई-रिक्शा से जुड़ी समस्याओं को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य की निगरानी प्रखंड समन्वयक करेंगे. स्वच्छता शुल्क के संदर्भ में बीडीओ ने कम से कम 30 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया. जिन स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने संग्रहित शुल्क बैंक में जमा नहीं किया है, उन्हें शत-प्रतिशत राशि तत्काल जमा करने को कहा गया. किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर प्रखंड कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया. बैठक में मो इमरान, बृजेश कुमार, वीर प्रकाश, नितेश कुमार, मुन्ना कुमार, सौरव कुमार, हिमांशु कुमसा, चंदन कुमार, प्रभाकर कुमार सहित कई स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version