संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय का होगा उत्थान : रामचरित्र प्रसाद

प्रखंड के आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी परिसर में रविवार को महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय संघ की बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | May 11, 2025 8:43 PM
an image

बांका/रजौन. प्रखंड के आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी परिसर में रविवार को महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय संघ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद यादव ने पूर्व स्थापित स्थानीय योगेंद्र जागेश्वरी (वाईजे) उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय पिपराडीह के भू-दाता योगेंद्र प्रसाद चौधरी के पुत्र सह आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी को भागलपुर, पूर्णिया, कोशी एवं मुंगेर प्रमंडल का प्रमंडलीय अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि बिहार में संस्कृत विद्यालय का अस्तित्व खतरे में है, संस्कृत विद्यालय के उत्थान के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है. संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भले ही राज्य सरकार की ओर से अभी तक कुछ नहीं मिला है, लेकिन मदरसा को सरकारी अनुदान दिया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि संस्कृत विद्यालय के उत्थान एवं शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, जिला संयोजक रामनारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पंकज मंडल, प्रखंड सचिव प्रभाकर कुमार सिंह, प्रखंड महिला सदस्य अर्पणा कुमारी, सुशांता भारती, नूतन कुमारी के अलावे मनोज यादव, सुनील साह, राजेश कुमार चौधरी, प्रमोद यादव, संतोष कुमार सिंह, निर्मला हेम्ब्रम, मधुर मिलन सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version