सीबीएसई 12वीं में एसबीपी की छात्रा साक्षी व 10वीं में देवराज बने विद्यालय टॉपर

सीबीएसई 12वीं में एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | May 14, 2025 8:56 PM
an image

बौंसी. सीबीएसई 12वीं में एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के डायरेक्टर रणविजय प्रसाद सिंह और सेक्रेटरी शशिकांत विक्रम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. सेक्रेटरी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी ने 12वीं साइंस में 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर का खिताब अपने नाम कर लिया है. विद्यालय के रोबिन कुमार ने 92 प्रतिशत, ऋषिका भारती और राज शर्मा ने 91.6 प्रतिशत, आर्यन राज और शालू कुमारी ने 91.4 प्रतिशत, निलेश कुमार ने 90.6 प्रतिशत और मोहम्मद फरहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. 12वीं कॉमर्स में दो बहनों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. रीति मोदी ने 93.8 प्रतिशत, जबकि जूही मोदी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जबकि दसवीं में विद्यालय के छात्र देवराज ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है. जबकि विद्यालय के अर्पित ईश्वर ने 94.2 प्रतिशत, सार्थक मेहरिया ने 93.8 प्रतिशत, अर्णव कुमार यादव ने 93.2 प्रतिशत, केशव अग्रवाल ने 92 प्रतिशत, कुमकुम कुमारी ने 90.8 प्रतिशत मन्नू प्रिया ने 90.4 प्रतिशत और सागर आनंद ने भी 90.4 प्रतिशत अंक लाया है. संस्था के सेक्रेटरी शशिकांत विक्रम ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षक-शिक्षाओं की बेहतरीन टीम तैनात की गयी है. यहां अत्याधुनिक शिक्षा भी बच्चों को दी जा रही है. यही वजह है कि पिछले साल के साथ-साथ प्रत्येक साल यहां के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version