अमरपुर. थाना क्षेत्र के बादशाहगंज-सुलतानपुर ग्रामीण पथ पर बलुआ मोड़ के समीप स्कूटी व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो शिक्षक समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अपुर्व अमन सिंह के द्वारा जख्मी शिक्षक बांका जिला के जोगनी गांव निवासी गुफरान, भागलपुर निवासी अबुल कलाम तथा सुलतानपुर गांव निवासी स्कूटी चालक गुलाम सरबर का प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी अबुल कलाम ने बताया कि वह फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थापित है. रोजाना की तरह गुरूवार की सुबह वह अपने सहयोगी शिक्षक के साथ भागलपुर से बाइक पर सवार होकर अमरपुर होते हुए झाझा विद्यालय जा रहा था. तभी बलुआ मोड़ के समीप स्कूटी वाहन ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे तीनों जख्मी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें