एसडीपीओ विपिन बिहारी को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई

एसडीपीओ विपिन बिहारी का तबादला होने के बाद सोमवार को शहर के एएनएस होटल में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | July 21, 2025 10:02 PM
an image

बांका. एसडीपीओ विपिन बिहारी का तबादला होने के बाद सोमवार को शहर के एएनएस होटल में एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. इस दौरान मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंग वस्त्र व फूल गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर एसडीएम राजकुमार ने कहा कि एसडीपीओ के साथ मुझे कम समय ही काम करने का मौका मिला. इस दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य सदा ही मेरे जेहन में जीवंत रहेगी. एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर सिंह ने कहा कि स्थानांतरण सर्विस पीरियड में लगा रहता है, लेकिन कभी कभी अपने चेहते अधिकारी के तबादला हो जाने से उदासी का माहौल बन जाता है. लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा भी है. जिसे सभी को कबुल करना होता है. निवर्तमान एसडीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि मंदार की धरती पर काम करने का अवसर मिला, सभी अधिकारियों का आपार स्नेह भी प्राप्त हुआ. यहां से मेरा स्थानांतरण भले ही हो गया है, लेकिन बांका हमारे जेहन में ताउम्र जीवंत रहेगी. यहां के लोगों का प्यार हमें सभी क्षेत्रों में मिला. चाहें वह पुलिसिंग व समाजिक सरोकार का कार्य हो. यहां के लोगों को कभी भूलाया नही जा सकता है. विदाइ समारोह को बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, साबर डीएसपी अनुपेश नारायण, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान विभिन्न अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे. खास यह भी कि विदाई समारोह में जिले भर के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version