‘बोलबम’ व ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ से गूंज रहा पथ दीपक चौधरी, कटोरिया पावन सावन मास की दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को है. इसको लेकर श्रावणी मेला में गेरूआ वस्त्रधारी महिला-पुरुष शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. मेला के नौंवे दिन कांवर यात्रा कर रहे भक्तों की बाबा भोलेनाथ ने कड़ी परीक्षा ली. श्रद्धालुओं को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद तक तेज धूप का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके सभी भक्त कंधे पर कांवर लिये कदम दर कदम आगे बढ़ाते हुए ‘बोलबम’ व ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ के नारे व जयकारे बुलंद करते रहे. सावन मास की दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण के लक्ष्य को रखकर देश के विभिन्न राज्यों व जिलों से पहुंचे कांवरियों का जत्था निरंतर देवघर की ओर आगे बढ़ रहा है. रविवार की रात तक देवघर पहुंचकर कतारबद्ध होकर बाबा का दर्शन व जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, उमंग, श्रद्धा, भक्ति व अटूट आस्था दिख रही है. महादेव की भक्ति की शक्ति की बदौलत कांवर लेकर पैदल यात्रा कर रहे कांवरियों के चेहरे पर थकान का तनिक भी भाव देखने को नहीं मिल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें