बेलहर. थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ व मुख्य मार्ग में पुलिस ने बाइक से फ्लैग मार्च के साथ-साथ छापामारी अभियान चलाया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था व शरारती, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर मुंगेर- बांका सीमा स्थित गोरगवां पेट्रोल पंप से जिलेबिया मोड़ तक तथा कच्ची कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ से होते हुए चंदननगर, शिवलोक, लुल्हा, महकारा, चंपातरी से धौरी प्रवेश द्वार तक फ्लैग मार्च किया. इस क्रम में पुलिस ने जगह-जगह पर रुक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही साथ संदिग्ध लोगों से रोको टोको अभियान चलाकर पूछताछ की. इस मौके पर पुअनि राजेश कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें