बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जांच अभियान के तहत कटोरिया थाना के राजवाड़ा पुल समीप एक बाइक सवार तीन अभियुक्तों को 2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें पैलवा के रविंद्र कुमार, कानीमोह के प्रमोद कुमार व तुर्की निवासी सहवाग कुमार शामिल है. साथ ही उनकी बाईक जब्त की गयी है. वहीं चांदन थाना के पेलवा गांव समीप बाईक सवार दो अभियुक्तों को 0.375लीo अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जसीडीह के हरिशंकर पंडित व संजय कुमार पंडित शामिल है. इनकी बाईक जब्त की गयी है. इसके अलावा कटोरिया के गोरियारी नदी पुल के समीप देवाकोलिया निवासी राजेश हेंब्रम, सहदेवनाडीह के सुभाष सोरेन को 0.360 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें