सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें

श्रावणी मेला 2022 में कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर तक जा रहा है. बिहार के बांका अंतर्गत बहने वाली गोडियारी नदी कांवरियों की मस्ती का स्पॉट बनता है. देखिये खास तसवीरें

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 3:21 PM
an image

कांवरिया करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करके गोडियारी नदी पहुंचते हैं. यह कांवरियों की मस्ती का स्पॉट है.

गोडियारी नदी में बच्चों को विशेष तौर पर मस्ती करते देखा जाता है.

गोडियारी नदी में स्थानीय ग्रामीण भुट्टा बेचते हैं और कांवरिया यहां भुट्टा खाने जरुर रूकते हैं.

गोडियारी नदी में कांवरिया अपनी थकान मिटाते हैं. यहां अब पानी नाम मात्र बचा जिसके कारण नदी की जगह पर ही दुकानें सजी रहती हैं.

कांवरिया यहां पुल होकर नहीं गुजरते हैं. वो रेत पर चलकर ही आगे बढ़ जाते हैं.

कांवरिया गोडियारी नदी में अलग-अलग तरह के व्यंजन का आनंद लेते हैं जबकि बच्चे मस्ती करते हैं.

गोडियारी नदी में कांवरिये फोटो शूट कराते हैं. लंबी दूरी तय करके आये कांवरियों का फोटो शूट करने कई फोटोग्राफर यहां घूमते मिलते हैं.

फोटो शूट कराने के लिए यहां कांवरियों के पास फोटोग्राफर घूमते मिलेंगे. कई फोटोग्राफर घोड़े तो अलग-अलग परिधान लेकर रहते हैं.

गोडियारी नदी से संवाददाता अमरेंद्र कुमार पांडेय की तस्वीरें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version