-परिजनों ने लगाया अस्पताल में समुचित इलाज नहीं होने का आरोप कटोरिया कटोरिया के आरपत्थर मोड़ पर हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में मृत राधानगर निवासी रंजीत तांती राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार व बच्चों का भरण-पोषण करता था. उसके मृत चचेरा साला अंशु की अभी शादी नहीं हुई थी. दोनों मृत युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत रंजीत छह भाईयों में तीसरे नंबर पर था. उसकी पत्नी खुशबू देवी, पुत्र कुणाल कुमार (7वर्ष) व पुत्री कोयल कुमारी (5वर्ष), मां बुधनी देवी, पिता उदय तांती सहित अन्य भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. राजमिस्त्री रंजीत की असामयिक मौत पर मुहल्लेवासियों ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. दरभाषण नदी घाट पर गमगीन माहौल में मृत राजमिस्त्री का अंतिम संस्कार हुआ. मुखाग्नि मासूम पुत्र कुणाल ने दी. इधर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल में जख्मी रंजीत तांती का समुचित उपचार नहीं होने का आरोप भी लगाया. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं कराया गया. पूर्व मुखिया नीरज कुमार, वार्ड पार्षद सदानंद कुमार, मृतक के ससुर सुरेंद्र तांती आदि ने रेफरल अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य उपचार नहीं होने की बात कही है. इधर रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने कहा कि जख्मी के सिर व चेहरा में गंभीर चोट लगी थी. दाहिना पैर बुरी तरह से कुचला गया था. जांघ की हड्डी टूट कर बाहर आ गयी थी. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से जख्मी का सभी प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें