पंजवारा. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत बाराहाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से छह वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अभियुक्त न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत फरार चल रहे थे. गिरफ्तार धोबनी गांव निवासी इकराम, अब्दुल रशीद और उसईद, पनिया गांव निवासी साहब, हरिपुर गांव निवासी बशनकारी मंडल, बभनगामा गांव निवासी अभिमन्यु दास के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें इन सभी को उनके घर या आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया. सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें