महुआ और शराब बनानेवाला उपकरण किए गये नष्ट पंजवारा. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बनियाचक गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गांव के मनोज राय के घर से 29 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शराब तस्कर मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर घर में छिपाकर रखे गये जावा महुआ और शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गये. जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें