Home बिहार बांका 54 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

54 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
54 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पंजवारा. शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सुबह क्षेत्र के सबलपुर बजरंगबली मोड़ के पास से एक बाइक सवार तस्कर को 54 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर चंड़ीडीह गांव की ओर शराब लेकर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस गश्ती दल ने सबलपुर चौक पर जांच के दौरान बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान उसके पास से अलग-अलग ब्रांड की कुल 54 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के सरुचा निवासी गुरुदेव कुमार यादव पिता मुनिलाल यादव के रूप में हुई, जबकि तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version