महादलित टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित, जिलाधिकारी ने दी कई आवश्यक जानकारी

सभी विभाग के पदाधिकारी ने अपनी-अपनी विभाग में चल रही सरकारी जनहित कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

By Abhay Kumar | April 3, 2025 9:02 PM
an image

बेलहर. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को बेलहर प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत गोरगवां महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रखंड तथा जिला के सभी विभाग के एक-एक काउंटर बनाया गया था. जहां क्षेत्र की समस्याओं एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में आवेदन लिया गया. जिसमें कुल 61 ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों में योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर जनहितकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभाग के कर्मी आपके गांव आपके घर तक आकर आपको योजनाओं से संबंधित जानकारियां के साथ-साथ उसका लाभ देंगे. कहा कि जिसे जो भी आवश्यकता है वह अपनी आवश्यकता के अनुसार हर विभाग के बने काउंटर में आवेदन देकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. वहीं उसके बाद सभी विभाग के पदाधिकारी ने अपनी-अपनी विभाग में चल रही सरकारी जनहित कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, एडीएम अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास के अलावा मुखिया सोनी देवी, बीपीआरओ हरिमोहन कुमार, सीओ शशिकांत शुक्ला, पीओ राजीव कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं जिला के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version