डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एससी-एसटी टोलों में लगे कैंप कटोरिया. बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को कटोरिया प्रखंड के आठ पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला, हर परिवार व हर सेवा के लक्ष्य को लेकर 22 चयनित विभागों के योजनाओं से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना ही इस अभियान का मुख्य उद्येश्य है. शनिवार को तरगच्छा पंचायत के पपरेवा कला, डोमसरणी पंचायत के सुपाहा, बड़वासिनी पंचायत के घघरीजोर, कटियारी पंचायत के लेटवा, मनियां पंचायत के रिखियाराजदह, लकरामा पंचायत के सहदेवानावाडीह व जमदाहा पंचायत के जमदाहा गांव में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें काफी संख्या में एससी व एसटी महिला-पुरूषों ने विभिन्न योजनाओं में लाभ व सेवा प्राप्त करने को लेकर आवेदन जमा दिए. तरगच्छा पंचायत के पपरेवा कला गांव के आदिवासी टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर का शुभारंभ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज मिश्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, विकास मित्र पप्पू कुमार, सीएचओ सुधीर शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. फिर भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर बारी-बारी से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. विशेष विकास शिविर में उपस्थित महिला-पुरूषों को उपस्थित अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी.
संबंधित खबर
और खबरें