विस चुनाव की तैयारी को ले पूर्व एमएलसी संजय कुमार के आवास पर बनी रणनीति

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन में शामिल घटक दलों द्वारा रणनीति बनाने का कार्य शुरू हो गया है.

By SHUBHASH BAIDYA | May 10, 2025 7:47 PM
an image

धोरैया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन में शामिल घटक दलों द्वारा रणनीति बनाने का कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, राजद नेत्री सह पूर्व मंत्री बीमा भारती, एमएलसी अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, विधायक भूदेव चौधरी, राजद नेता सह शिक्षाविद संजय चौहान, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने धोरैया में पूर्व एमएलसी सह भाकपा के वरीय नेता संजय कुमार के आवास पर पहुंच कर मुलाकात कर रणनीति बनायी. इस दौरान बीएन कॉलेज के सचिव डॉ अजय कुमार यादव ने सभी नेताओं को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया. सभी नेताओं ने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कही. वहीं सीपीआइ नेता सह पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. कहा कि एकजुटता का संदेश ही हमें अपने लक्ष्य में सफल बनायेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से ही तैयारी करने को कहते हुए गांव गांव घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने की बात कही. वहीं मौजूद सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक स्वर में संकल्प लिया. इस मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, धोरैया विस से पूर्व प्रत्याशी मुनिलाल पासवान, युवा जिलाध्यक्ष विशाल यादव, युवा प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रंजन शर्मा, पूर्व पंसस गौतम सिंह, पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव, भूमेश्वर यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version