बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय टीम के आईटी व सोशल मीडिया के प्रभारी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदार का भ्रमण किया. साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा से कई मुद्दों पर चर्चा की. जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के डिजिटल प्लेटफॉर्म और मजबूत करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय टीम से आईटी व सोशल मीडिया के बिहार प्रभारी अरुण यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष क़े आवास पर गुरुवार को पहुंचे यहां जिलाध्यक्ष के द्वारा उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. आईटी व सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. मालूम हो कि चुनाव में आईटी और सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका को देखते हुए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को पहले से ही सक्रिय करना शुरू कर दिया है, ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भाजपा की मजबूत उपस्थिति बनाई जा सके और हर स्तर पर संवाद स्थापित किया जा सके. इस मौके पर श्री यादव ने सभी से अपील की है कि कार्यकर्ता फर्जी खबरों और दुष्प्रचार के विरुद्ध सतर्क रहें और प्रत्येक स्तर पर पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करें. इसके पूर्व उन्होंने मंदार तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करने का काम किया. इस मौके पर मुख्य रूप से सोशल मिडिया सहयोजक रवि कुमार, भाजपा सोशल, जिला आईटी सेल संयोजक अतुल कुमार, सोशल मीडिया संयोजक नवनीत आनन्द, नवनीत चिंटू, आजाद यादव, सहित कई मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें