संदेहास्पद स्थिति में छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमरपुर के सिहुड़ी गांव का मामला

By SHUBHASH BAIDYA | June 23, 2025 7:42 PM
feature

अमरपुर के सिहुड़ी गांव का मामला अमरपुर. थाना क्षेत्र के छोटी सिहुड़ी गांव में संदेहास्पद स्थिति में 10वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा छोटी सिहुड़ी गांव निवासी भुटो दास का 14 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी थी. मृतक छात्रा की मां पूजा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वो किसी आवश्यक कार्य को लेकर घर के सदस्य के साथ बाहर निकली थीं. दोपहर में करीब एक बजे जब वह अपने घर आयी तो देखा कि करिश्मा मूर्छित अवस्था में बरामदे पर पड़ी हुई है. आनन-फानन में वह पुत्री को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लायी. जहां डॉ ज्योति भारती ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में चीख व पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी. मौके पर डॉ ज्योति भारती ने बताया कि मृतका के गले में रस्सी का दाग एवं चेहरे पर चोट के निशान थे. जिससे यह प्रतीत होता है कि किशोरी की मौत गले में फंदा डालकर हुई है. चिकित्सक ने बताया कि फिलवक्त मामले की लिखित जानकारी थाने में दे दी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने तीन भाईयों में इकलौती बहन थी. अमरपुर के आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. मृतका के पिता गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पता नहीं किस क्रोध में आकर करिश्मा ने मौत को गले लगा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version