अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर बाजा मोड़ के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार 13 वर्षीय एक छात्र जख्मी हो गया. परिजनों की मदद से जख्मी छात्र को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी बाजा गांव निवासी मुनीलाल यादव का पुत्र दौलत कुमार का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी छात्र ने बताया कि रविवार की संध्या वह अपने घर से साइकिल लेकर भरको गांव ट्युशन पढ़ने आया था. जहां से वापस जाने के दौरान बाजा मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें