बाइक के धक्के से साइकिल सवार छात्र जख्मी

इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर बाजा मोड़ के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार 13 वर्षीय एक छात्र जख्मी हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | June 29, 2025 9:41 PM
feature

अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर बाजा मोड़ के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार 13 वर्षीय एक छात्र जख्मी हो गया. परिजनों की मदद से जख्मी छात्र को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी बाजा गांव निवासी मुनीलाल यादव का पुत्र दौलत कुमार का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी छात्र ने बताया कि रविवार की संध्या वह अपने घर से साइकिल लेकर भरको गांव ट्युशन पढ़ने आया था. जहां से वापस जाने के दौरान बाजा मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी बाइक लेकर भागने में सफल रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version