10वीं में खुशहालपुर विद्यालय के सभी बच्चे सफल

10वीं में खुशहालपुर विद्यालय के सभी बच्चे सफल

By SHUBHASH BAIDYA | June 2, 2025 12:34 AM
feature

प्रतिनिधि, पंजवारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं की स्पेशल परीक्षा में विद्यायन परिवार की तरफ से प्रथम बार में ही शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए. मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्पेशल परीक्षा तभी आयोजित की जाती है. जब किसी कारणवश अध्ययनरत बच्चों के एडमिट कार्ड या फॉर्म आदि भरने में तकनीकी समस्या आयी हो. ऐसे छात्र-छात्राओं को एक विशेष मौका देकर उन्हें बिहार विद्यालय समिति विशेष परीक्षा आयोजित करती है. शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में आयुष राज को 94.8 प्रतिशत, शिवम कुमार को 94.8 प्रतिशत, आदित्य राज वत्स को 94 प्रतिशत, पियूष कुमार ने 93.4 प्रतिशत, बलवीर ने 93.4 प्रतिशत, आयुष कुमार ने 92.4 प्रतिशत, अभिराज ने 91.8 प्रतिशत, पूजा कुमारी ने 90 प्रतिशत, कृष्णा कुमार ने 90 प्रतिशत, अमित यादव ने 88.6 प्रतिशत, सन्नी कुमार ने 87.4 प्रतिशत, नवीन कुमार ने 87.4 प्रतिशत, रोहन राज ने 87 प्रतिशत, यशवंत कुमार ने 79 प्रतिशत, विनम राज ने 78 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी ने 71.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. विद्यायन् की प्राचार्या रिंकू चौधरी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चों की मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी सराहा. विद्यायन् की प्राचार्या रिंकू चौधरी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चों की मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी सराहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version