खेलकूद में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

प्रखंड के सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर मैदान में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | July 8, 2025 9:31 PM
feature

अमरपुर.

प्रखंड के सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर मैदान में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. अंतिम दिन साइकिल रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. साइकिल रेस में कोलबुजुर्ग विद्यालय के शिवम कुमार ने प्रथम, गरीबपुर विद्यालय के कार्तिक कुमार ने द्वितीय, फतेहपुर विद्यालय के राहुल कुमार ने तृतीय, भट्ठीचक विद्यालय के आदित्य कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. साइकिल रेस के दूसरे राउंड में राजकीय बुनियादी विद्यालय शाहपुर के प्रिंसी पांडे ने प्रथम, मध्य विद्यालय शाहपुर की अंजली कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साइकिल रेस के तीसरे राउंड में फतेहपुर विद्यालय की शीला कुमारी ने प्रथम, भरको विद्यालय की सीमा कुमारी ने द्वितीय, सलेमपुर विद्यालय की श्रुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चोथे राउंड में गरीबपुर विद्यालय के नीरज कुमार ने प्रथम, कोलबुजुर्ग विद्यालय के अनंत कुमार ने द्वितीय एवं डुमरामा हाई स्कूल के श्रीओम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता सुरिहारी विद्यालय की टीम तथा मध्य विद्यालय भिखनपुर की टीम के बीच खेला गया. जिसमें सुरिहारी की टीम ने भिखनपुर विद्यालय की टीम को पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया. बालिका वर्ग से फतेहपुर विद्यालय की टीम तथा हाई स्कूल मेढ़ियानाथ विद्यालय की टीम के बीच खेला गया. जिसमें फतेहपुर विद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की. दूसरे राउंड में बालक वर्ग से कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम तथा शाहपुर विद्यालय की टीम के बीच खेला गया. जिसमें कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की. बालिका वर्ग से कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम तथा लौंगांय विद्यालय की टीम के बीच खेला गया. जिसमें लौंगांय विद्यालय की टीम ने कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. बॉलीबॉल प्रतियोगिता हाई स्कूल भरको व हाई स्कूल डुमरामा के बीच खेला गया. जिसमें हाई स्कूल भरको की टीम ने डुमरामा विद्यालय की टीम को पराजित कर शील्ड अपने नाम कर लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता फतेहपुर विद्यालय की टीम तथा कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम के बीच खेला गया. जिसमें फतेहपुर विद्यालय की टीम ने कोलबुजुर्ग विद्यालय की टीम को पराजित कर शील्ड अपने नाम कर लिया. सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षकों तथा बीआरसी के पदाधिकारियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर खेल शिक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि सभी विजेता प्रताभागी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे. जिला स्तर पर सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने सभी सफल प्रतिभागियों को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version