मशाल खेल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के डीएए प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में हुए संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 30, 2025 8:04 PM
feature

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के डीएए प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में हुए संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. उच्च विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक अवनीश कुमार चौधरी एवं प्रो. मध्य विद्यालय कर्णपुर के प्रधानाध्यापक सह समन्वयक पंकज कुमार मध्य विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह के द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कबड्डी खेल में अंडर 14 में बालिका एवं बालक में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र विजय हुए. वहीं अंडर 16 कबड्डी में बालिका एवं बालक में उच्च विद्यालय शंभुगंज के छात्र विजय हुए. फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र एवं अंडर 16 में बालक में उच्च विद्यालय शंभुगंज के छात्र विजयी हुए. लौंग जम्प में अंडर 14 में बालक में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र तेजस्व कुमार, बालिका में प्रो. मध्य विद्यालय कर्णपुर के छात्रा प्रिया कुमारी, अंडर 16 में बालक में प्रो. मध्य विद्यालय कर्णपुर के छात्र प्रशांत देव विजय हुए. 60 मीटर दौड़ में अंडर 14 बालिका में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र नव्या कुमारी एवं बालक में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्र आनंद राजवीर, 600 मीटर दौड़ में अंडर 14 में बालक में मध्य विद्यालय कर्णपुर के छात्र प्रिंस कुमार, बालिका में मध्य विद्यालय शंभुगंज के छात्रा करुणा कुमारी, क्रिकेट बाल थ्रो में बालक में सागर कुमार, बालिका में नीतू कुमारी, साईकिलिंग प्रतियोगिता में पांच किलोमीटर में बालक आलोक कुमार एवं तीन किलोमीटर में बालिका सालु कुमारी विजयी हुए. वहीं अन्य खेलों में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मध्य विद्यालय शंभुगंज के प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह, शिक्षक अमित कुमार, शिव कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, शिक्षिका ज्योतिशिना कुमारी, नीलम कुमारी, सोनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version