सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर दुकानदारों और श्रद्धालुओं में जमकर चले लाठी-डंडे, चार लोग गिरफ्तार

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज से देवघर के बीच कांवरिया पथ पर जमकर बवाल कटा. कांवरियों के एक जत्थे से दुकानदारों की झड़प हो गयी. जिसमें एक होमगार्ड समेत चार लोग जख्मी हुए. पुलिस ने चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2025 8:33 AM
an image

श्रावणी मेला में बांका जिले के अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र में कांवरिया पथ पर रविवार को काफी हंगामा मचा. कांवरियों और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान समेत तीन कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें डायल की गश्ती टीम ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस झड़प मामले में चार दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कांवरिया पथ जमकर चले लाठी-डंडे, होमगार्ड जवान की हालत गंभीर

कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कांवरिया पथ स्थित देवासी मोड़ पर यह झड़प हुई. कोलकाता के कांवरियों के दल से यह झड़प दुकानदारों की हुई. जिन चार दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उन्हें जेल भेजा जाएगा. जख्मी होमगार्ड जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. गिरफ्तार दुकानदारों में देवासी गांव के सरयू यादव के चार बेटे शामिल हैं.

ALSO READ: Video: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर धू-धू कर जली कार, गंगा पुल पर वीडियो बनाने की लगी होड़

क्यों हुई दुकानदार से कांवरियों की झड़प?

मिली जानकारी के अनुसार, कांवरिया पथ के देवासी मोड पर एक चाय नाश्ते की दुकान में कोलकाता के कांवरियों का एक ग्रुप दही-चूड़ा खाकर पैसे का लेनदेन कर रहा था. इसी दौरान दुकानदार से विवाद शुरू हुआ तो हिंसक रूप ले गया. इस झड़प में लाठी-डंडे जमकर चले. तीन कांवरिया जख्मी हुए. सूचना मिलते ही एक होमगार्ड जवान पहुंचा तो उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया गया. जख्मी कांवरियों के समर्थन में काफी श्रद्धालु वहां जुट गए. कुछ देर तक तनाव की स्थिति वहां बनी रही.

चार दुकानदार गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मौके पर से ही चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version