बौंसी. बेहतर शिक्षण के लिए जाने जा रहे एसबीपी विद्या विहार में नर्सरी से प्रथम वर्ग के बच्चों के लिए समर फन एक्टिविटी का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के सचिव शशिकांत विक्रम और प्रिंसिपल अंजनी कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बैलून दौड़, बिस्किट दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़, जिक जैक, कंगारू दौड़ सहित कई तरह के खेल और दौड़ का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा इसमें अपने बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध करने का काम किया गया. मौके पर मौजूद विद्यालय के सचिव ने बताया कि उनका संस्थान बेहतर शिक्षा का केंद्र जाना जाता है. पिछले कई वर्षों से बेहतर रिजल्ट के साथ यहां से विद्यार्थी निकल रहे हैं. खासकर सीबीएसई 10वीं और 12वीं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट रिजल्ट देने का काम किया है. समर फन एक्टिविटी के समापन के बाद बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सेक्रेटरी के द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया. इस अच्छे कार्य संचालन में खेल शिक्षक रोहित कुमार, शबा परवीन, प्रियंका कनकुजिया सहित अन्य का भरपूर सहयोग मिला.
संबंधित खबर
और खबरें