चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, युवक का कटा पैर, हालत गंभीर

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया

By GOURAV KASHYAP | June 29, 2025 9:34 PM
an image

पंजवारा. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर बाराहाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाराहाट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हुई, जहां चपरा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक कुमार (पिता- प्रमोद रजक) दुमका से पटना जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रेन बाराहाट स्टेशन से रवाना हुई, युवक मोबाइल निकालकर ट्रेन के बेहद करीब गया और सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया, हादसे में युवक का बायां पैर पूरी तरह से कट गया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डा. निलाम्बर नीलय ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे गहन निगरानी में रखा गया है. स्थानीय लोगों ने युवाओं से इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचने की अपील की है. वहीं रेलवे प्रशासन ने भी लोगों से रेल पटरियों और चलती ट्रेनों के आसपास सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version