पंजवारा. बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को साप्ताहिक एएनएम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के निर्देशानुसार टैली शीट और यू-विन पोर्टल पर दर्ज कवरेज के मिलान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ने की. इस दौरान सभी एएनएम को निर्देश दिया गया कि टैली शीट और यू-विन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. इसके लिए मौके पर सभी एएनएम को यू-विन एंट्री से संबंधित हैंड्सऑन प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक में ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं विभिन्न पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य टीकाकरण आंकड़ों की सटीकता और यू-विन पोर्टल पर समय से एंट्री सुनिश्चित करना था.
संबंधित खबर
और खबरें