बीरमां घाट पर अवैध बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र स्थित चांदन नदी के बीरमां घाट पर रविवार को स्नान के दौरान 13 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | July 20, 2025 8:47 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र स्थित चांदन नदी के बीरमां घाट पर रविवार को स्नान के दौरान 13 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मालूम हो कि उक्त घाट पर लगातार बालू का अवैध खनन हो रहा है. इससे घाट में अनगिनत गड्ढे बन गये है, जो जानलेवा है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अवैध बालू खनन से हुए गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर पश्चिमी टोला निवासी बबलू शर्मा का पुत्र शुभम कुमार रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ चांदन नदी के बीरमां पूर्वी टोला घाट पर स्नान करने गया था. इस दौरान तेज बहाव और गहराई वाले गड्ढे में फिसल जाने से वह पानी में डूब गया. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो पास में बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया. बच्चों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. मृतक की मां गुड़िया देवी व पिता बबलू शर्मा अपने अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृत बालक को पानी से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बालक उच्च विद्यालय कुल्हरिया में नवमीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी धर्मवीर कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version