पीड़ित परिवार के आंसू पोछने के लिए हर वक्त खड़ा रहूंगा : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सांगा पंचायत स्थित कुमरभाग गांव पहुंचे.
By SHUBHASH BAIDYA | May 23, 2025 9:05 PM
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे कुमरभाग गांव, मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
बौंसी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सांगा पंचायत स्थित कुमरभाग गांव पहुंचे. यहां 11 मई को विद्युत करेंट की चपेट में आकर तीन मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. उनके साथ झारखंड के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद थे. गांव पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने घटना में असमय मौत के शिकार हुए 36 वर्षीय तेलिया कुरा गांव निवासी विजय सिकदार उर्फ विभीषण पहाड़िया की पत्नी शीला देवी और उनके बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद कुमर भाग गांव की रंभा देवी से मुलाकात की जिनका 14 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार भी घटना में मौत का शिकार हो गया था. साथ ही इसी गांव की दुर्गा देवी से भी भेंट की. मालूम हो कि उनके पुत्र दिलीप सिंह भी असमय काल के गाल में समा गये थे. घटना से 18 दिन पहले ही इस युवक की शादी धूमधाम से मां ने करायी थी. पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली और अपनी संवेदना प्रकट की. मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ घटना में जख्मी गांव के मुकेश सिंह को भी आर्थिक सहायता दी. इसके पूर्व जख्मी से घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी मालूम हो 11 मई को कुमरभाग गांव से बस के द्वारा करीब 50 लोग जयपुर थाना क्षेत्र के कल्हाडिंडा गांव शादी में गये थे. वापसी में बारात जब दूसरे दिन लौट रही थी तब इसी थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास घटना हो गयी थी. घटना में तीन लोगों की मौत के बाद करीब 17 लोग झुलसकर जख्मी हो गये थे, जिनमें से करीब एक दर्जन का अब भी इलाज चल रहा है.
घायलों के लिए मुआवजे की मांग
इन घायलों का रांची रिम्स में हो रहा इलाज
मालूम हो कि हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे कुमरभाग गांव के शिकार मुर्मू, इनका पुत्र सुनील मुर्मू, गोवर्धन सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, भैरो सिंह का पुत्र गोवर्धन सिंह, महगुड़ी गांव के जख्मी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश मरांडी, बाराहाट के पनिया निवासी महेंद्र सिंह के साथ-साथ झारखंड के पोरैयाहाट निवासी चौकी तीतर गांव निवासी हरीकिशोर राय का पुत्र शिवम राय, शिवानी कुमारी, दामोदर सिंह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी और सरस्वती कुमारी का इलाज रांची के रिम्स में हो रहा है. बताया जाता है कि इन सभी की स्थिति काफी गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .