विश्व के नक्शे से पाकिस्तान को हटाने में सेना और सरकार के साथ राजद : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बांका के प्रति इस बार बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. पांच विधानसभा सीटों वाले इस जिले में वह इस साल तीसरी बार पहुंच चुके हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | May 23, 2025 8:50 PM
feature

बांका. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बांका के प्रति इस बार बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. पांच विधानसभा सीटों वाले इस जिले में वह इस साल तीसरी बार पहुंच चुके हैं. उन्होंने इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करते हुए अपना रुख कई मामलों में साफ कर दिया है. उन्होंने बिना लाग-लपेट के कहा कि विश्व के नक्शे से पाकिस्तान को हटाने में राजद के साथ पूरा विपक्ष भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ा है. जब मामला देश का है तो इसपर किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे. पूरा देश एकजुटता से सरकार के साथ है. नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार को जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हमारी सेना ने वीरता का प्रदर्शन किया है. वे सरकार से मांग करते हैं कि केवल आर्मी ही नहीं बल्कि पारा मिलिट्री फोर्स जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ सहित अन्य से भी यदि कोई जवान देश की खातिर अपनी जान की आहुति देते हैं तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाय. इस संबंध में उन्होंने केंद्र के गृह मंत्री को भी पत्र दिया है. उन्होंने अपने बांका आगमन के संबंध में कहा कि दुख की घड़ी में सभी परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वह बांका आये हैं. यहां बीते दिनों विद्युत तार की चपेट में आकर लोगों की जान चली गयी थी. कहा कि वे पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवान के परिजनों की सुधी लेने की भी मांग की है. इस मौके पर झारखंड के श्रम संसाधन मंत्री संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री डाॅ. जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी जफरुल होदा, प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव, शिक्षाविद संजय चौहान सहित अन्य राजद नेता मौजूद थे.

बिहार की जनता चाहती है बदलाव : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सियासत से जुड़े सवालों के भी जवाब दिये. कहा कि बिहार पलायन, गरीबी, बेरोजगारी, सभी में नंबर वन है. यह नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है. यहां प्रति व्यक्ति आय सभी राज्यों से कम है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां 20 साल से एक ही व्यक्ति मुख्यमंत्री है, बावजूद बिहार की स्थिति नहीं सुधरी है, बिहार की जनता बदलाव चाहती है. जनता महागठबंधन के साथ है. जनसुराज और प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर कहा कि यह लोकतंत्र है, सभी को राजनीति में आना चाहिए. वह चाहते हैं कि जो बचे-कुचे रह गये हैं, सभी राजनीति में आएं.

तेजस्वी को सीएम बना कर ही लेंगे दम : संजय प्रसाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version