शरारती तत्वों के साथ अपराधियों पर रखी जायेगी पैनी नजर
यहां होंगे अस्थायी थाने :
कटोरिया कैंप सतलेटवा, कंट्रोल रूम कांवरिया धर्मशाला, राजवाड़ा रेलवे ओवर ब्रिज, कोलुआ भैरोपुर, देवासी, लक्ष्मण झूला मनीगढ़ी, शिशुवन भलवा, इनारावरण, हथगढ़, धौरी, जिलेबियामोड़ सरकारी धर्मशाला, लूल्हा शिवलोक यात्रीशेड, बीच पहाड़ी कच्ची सड़क चांदन, सूईया घुठिया रेन शेल्टर, अबरखा, भूल-भूलैया धर्मशाला, सुग्गासार मेन रोड के पास, दुम्मा बाॅर्डर, गोड़ियारी.वाच टाॅवर :
नियंत्रण कक्ष :
जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया, नियंत्रण कक्ष रजौन, जिला उप नियंत्रण कक्ष जिलेबियामोड़, सभी सरकारी धर्मशाला.पुलिस शिविर :
पार्किंग स्थल :
जिलेबिया मोड़ पार्किंग पहाड़ी के पास, जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर पार्किंग जोन, रेन शेल्टर पार्किंग, दलसिंह सराय धर्मशाला अबरक्खा, इनारावरण धर्मशाला पार्किंग जोन, हथगढ़ रोड पार्किंग जोन, हाई स्कूल ग्राउंड पार्किंग चांदन बाजार, चांदन स्थित अल्फंसा स्कूल के पीछे पार्किंग, झिंगाझाल, बिहायी मोड़, चांदन चेकपोस्ट, चांदन बाॅर्डर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है