शंभुगंज सीएचसी में बढ़ायी गयी जांच सुविधा

शंभुगंज सीएचसी में बढ़ायी गयी जांच सुविधा

By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 9:21 PM
feature

शंभुगंज.

प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड द्वारा राज्य में प्रथम स्थान दिये जाने के बाद अब यहां कई तरह के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ बढ़ गया है. विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड द्वारा कई माइनो में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा गुणवत्ता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुवे राज्य भर में प्रथम स्थान का दर्जा दिया गया था. इसकी जानकारी देते हुवे सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने बताया कि सीएचसी में इसीजी जांच शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पहले किट से होता था अब सीबीसी मशीन और सेमीऑटो एनालाइजर से जांच किया जा रहा हैं. वर्तमान में यहां 49 तरह का जांच किया जा रहा हैं. इतना ही नहीं प्रत्येक गुरुवार को वृद्ध के लिए स्पेशल ओपीडी सेवा शुरू किया गया हैं. जिसमें सभी तरह के जांच जैसे बीपी, वेट, शुगर, हीमोग्लोबिन, हाइट आदि की जांच की जा रही हैं. जबकि अस्पताल के प्रसव कक्ष में एनबीसीसी एवं कंगारू मदर केयर के साथ वेस्ट फीडिंग कॉर्नर के साथ प्रसव कक्ष को सुसज्जित किया गया हैं. दिव्यांग जनों के लिये प्रत्येक गुरुवार को स्क्रीनिंग करके बांका रेफर किये जाने की सुविधा हैं. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीवी मरीजों के लिए स्पुटम कलेक्शन सुविधा यानी खखार कलेक्शन कर सीएचसी भेजने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि सीएचसी शंभुगंज में जल्द ही ब्लड बैंक उपलब्ध हो इसको लेकर जिला मुख्यालय से मांग की जा रही हैं. सबसे तारीफ की बात तो यह है कि सीएचसी शंभुगंज को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड के द्वारा यहां के बेहतर गुणवत्ता को देखते हुवे राज्य में प्रथम स्थान दिये जाने के बाद अब स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज के द्वारा इसी मानक को राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाने के लिए अनुरोध की गयी हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version