दूसरे दिन परिजन को मिली जानकारी बौंसी. थाना क्षेत्र के कुड़रो गांव में मंगलवार की देर रात एक युवक की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि वज्रपात से युवक की मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के 112 की टीम और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मामले में गांव निवासी विपिन झा के 36 वर्षीय पुत्र पवन झा की पत्नी खुशबू देवी ने थाना में आवेदन देकर वज्रपात से पति के मौत की बात बतायी है. थाना में दिये आवेदन में महिला ने बताया है कि उसका पति गांव से कहीं बाहर गये थे. वापस लौटने के दौरान मूसलाधार बारिश और वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. गांव से कुछ दूरी पर आईटीआई कॉलेज के समीप युवक की मौत हुई थी. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार को मिली. इसके बाद शव को लाया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र, दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें