महादेव ने सुनी भक्तों की पुकार, सुबह से रात्रि तक हुई बारिश की बौछार
नंगे पांव पैदल यात्रा कर रहे भक्तों की पुकार महादेव ने सुनी और श्रावणी मेला के 22वें दिन शुक्रवार को अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक बारिश होती रही.
By SHUBHASH BAIDYA | August 1, 2025 7:18 PM
‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के उदघोष से गुंजायमान रहा इलाका
दीपक चौधरी, कटोरिया. लगातार दो दिनों तक चिलचिलाती धूप व गर्मी का सामना करते हुए नंगे पांव पैदल यात्रा कर रहे भक्तों की पुकार महादेव ने सुनी और श्रावणी मेला के 22वें दिन शुक्रवार को अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक बारिश होती रही. रुक-रुक कर कभी रिमझिम, तो कभी मुसलाधार बारिश पूरे दिन होती रही. कांवर यात्रा के अनुकूल मौसम होते ही बाबाधाम की तीर्थयात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ व ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के नारे बुलंद करते हुए तेज गति से अपने कदमों को रफ्तार देते रहे. झमाझम बारिश के दौरान कांवरिया पथ के सभी सरकारी व प्राइवेट धर्मशाला, टेंट सिटी व नि:शुल्क सेवा शिविर केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से खचाखच भरा रहा. बारिश के रुकते ही कोई प्लास्टिक ओढ़कर, तो कोई छतरी खोलकर अपनी संकल्प यात्रा में मंजिल की तरफ अग्रसर होते रहे. शुक्रवार को सुहाने मौसम में अधिकांश कांवरिये बहुत कम विश्राम करते हुए कांवर लचकाते, नारा लगाते व झूमते-गाते बाबा की नगरी की ओर दौड़ लगाते दिखे. ज्ञात हो कि गत बुधवार व गुरुवार को बारिश की जगह तेज व चिलचिलाती धूप में अधिकांश कांवरिये परेशान रहे. सभी आसमान की ओर निहारते हुए मन ही मन अपने इष्टदेव देवों के देव महादेव से बारिश की गुहार लगा रहे थे. भक्तों की पुकार को सुन महादेव ने बारिश की पूरे दिन बौछार की. बारिश की वजह से संपूर्ण कांवरिया पथ काफी सुगम व आरामदायक बना रहा. कच्ची पथ पर नंगे पाव को मखमल सा एहसास होता रहा. वहीं दूसरी ओर बांका जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, दंडाधिकारी व प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, पुलिस जवान सभी कांवरियों की सेवा, सुविधा व सुरक्षा को लेकर तत्पर रहे.
शाम ढलते ही विश्राम स्थल पर जगह किया सुरक्षित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .