फोटो 26 बांका 60 सदर अस्पताल परिसर में घटना की जानकारी लेते एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व फॉरेंसिक टीम. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा गांव में एक 32 वर्षीय महिला का शव महुआ पेड़ से लटका मिला है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी अजय यादव की पत्नी पुनीता देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला का शव गांव के दक्षिण दिशा में एक महुआ के पेड़ से फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण अपनी खेत की ओर जा रहा था कि किसी ने पेड़ से लटका हुआ महिला का शव को देखकर हल्ला करते हुए गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ शव देखने के लिए जमा हो गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इसके बाद एसडीपीओ अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राकेश कुमार व फॉरेंसिक टीम सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल कर रस्सी सहित अन्य साक्ष्य को लेते हुए महिला के शरीर का अवलोकन कर हर एंगल से जांच की. वहीं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गयी है. इसके साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना का खुलासा होगा. फिलहाल मृतका के भाई कटोरिया जखाजोर निवासी सदानंद यादव के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें