होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

थाना क्षेत्र के बेलहर मंझली मटिहानी गांव निवासी होमगार्ड जवान का शनिवार की देर रात्रि बौंसी भलजोर चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ट्रक के रौंदने से घटनास्थल पर मौत हो गयी.

By Abhay Kumar | May 11, 2025 8:34 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर मंझली मटिहानी गांव निवासी होमगार्ड जवान का शनिवार की देर रात्रि बौंसी भलजोर चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ट्रक के रौंदने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है. रविवार को तिरंगा में लपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. घर परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. होमगार्ड का जवान धतूरी यादव का पुत्र योगेंद्र यादव की पांच साल पूर्व ही नौकरी हुई थी. सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाने के बाद मां खाखरी देवी, पत्नी बीना देवी, पिता धतूरी यादव, भाई बीरबल यादव, रामदेव यादव के साथ-साथ उसके तीन छोटे बच्चे सन्नी कुमार, हर्षित कुमार एवं स्वाति कुमारी तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव काफी सरल स्वभाव का तथा सामाजिक मानसिकता वाला लड़का था, जो समाज के हर कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे रहता था. उसकी मृत्यु के बाद गांव में दिनभर लोगों का बुरा हाल रहा. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

मृतक जवान के परिजनों दी सहायता राशि

मृतक होमगार्ड जवान योगेन्द्र यादव के परिजनों को दाह संस्कार के लिए विभाग के कर्मियों के द्वारा सहायता राशि दी गयी है. इसको लेकर होमगार्ड के प्रमंडलीय समादेष्टा हरेंद्र सिंह के पहल पर विभागीय कर्मी ने करीब 15 हजार रुपये नकद राशि उनकी पत्नी बीना देवी को सदर अस्पताल में दी. जब वह अपने पति के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल आयी थी, वहीं जिला उत्पाद विभाग के कर्मियों ने भी उनकी पत्नी को 30 हजार रुपये नगद राशि देकर सहायता की है. इस मौके पर होमगार्ड जवान के कर्तव्य पदाधिकारी लड्डू कुमार, होमगार्ड संघ अध्यक्ष नकुल यादव, होमगार्ड जवान सुरेंद्र यादव, नवल किशोर, सुमन राजेश, विकास, अम्बेदकर आशोक, वशिष्ठ कुमार एवं उत्पाद विभाग के डीएसपी दीपक महतो व एसआई मधुसूदन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version