बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर मंझली मटिहानी गांव निवासी होमगार्ड जवान का शनिवार की देर रात्रि बौंसी भलजोर चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान ट्रक के रौंदने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है. रविवार को तिरंगा में लपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. घर परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. होमगार्ड का जवान धतूरी यादव का पुत्र योगेंद्र यादव की पांच साल पूर्व ही नौकरी हुई थी. सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाने के बाद मां खाखरी देवी, पत्नी बीना देवी, पिता धतूरी यादव, भाई बीरबल यादव, रामदेव यादव के साथ-साथ उसके तीन छोटे बच्चे सन्नी कुमार, हर्षित कुमार एवं स्वाति कुमारी तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. होमगार्ड जवान योगेंद्र यादव काफी सरल स्वभाव का तथा सामाजिक मानसिकता वाला लड़का था, जो समाज के हर कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे रहता था. उसकी मृत्यु के बाद गांव में दिनभर लोगों का बुरा हाल रहा. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें