बांका. शहर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर आज बिजली आपूर्ति कई घंटे तक बाधित रहेगी. इस संबंध में विद्युत विभाग कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि आज पूरे शहर में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न तार में सटे पेड़ की टहनी आदि को काटा जायेगा. जिसके चलते नेहरू कॉलोनी स्थित पीएसएस एवं बिजली ऑफिस स्थित पीएसएस से बिजली आपूर्ति पूरी तरफ बंद रहेगी. आगे उन्होंने बताया है कि दिन में मेंटेनेंस कार्य के दौरान कुछ-कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति की जायेगी. लेकिन इसके पूर्व उन्होंने आम उपभोक्ता से अपील किया है कि अपने घरों के पानी टंकी आदि को भर ले ताकि लाइन कटने कि स्थिति में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मेंटेनेंस कार्य समाप्त होने के बाद पुनः सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें