शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कुन्था गांव में पुत्रवधू ने सास के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निर्मला देवी पति स्व. ब्रह्मदेव यादव को तीन पुत्र लालू यादव, नवल यादव और चंदन यादव हैं. नवल यादव की पत्नी निभा देवी और चंदन यादव की पत्नी मधु देवी द्वारा भोजन पानी मांगने पर गाली-गलौज किया जाता था. जब वृद्ध महिला ने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो दोनों ने लाठी डंटा के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला अपने बड़े पुत्र लालू यादव के साथ थाना पहुंची. जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी महिला को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी वृद्ध महिला ने पुत्रवधू निभा देवी और मधु देवी के विरुद्ध शिकायत की है. वहीं मधु देवी और निभा देवी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें