मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By DEEPAK KUMAR | May 30, 2025 12:04 AM
an image

मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी, आधा दर्जन लोगों को किया नामजद

बांका. सदर थाना क्षेत्र के कारीझांक के समीप मसुरिया निवासी जाबिर अंसारी उर्फ जावेद अंसारी के बरामद शव मामले में गुरुवार को मृतक की पत्नी सलमा खातून ने सदर थाना में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कमलडीह निवासी अशोक यादव उर्फ मंटू यादव व उनका पुत्र चंदन यादव, मसुरिया निवासी हासिम अंसारी उर्फ अकला अंसारी, लक्ष्मीपुर निवासी प्रकाश यादव, विजयनगर निवासी प्रभाष यादव उर्फ छोटू यादव व भागलपुर जिले के सबौंर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरधो निवासी सुगंध झा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उक्त सभी अभियुक्त जमीन प्लाटिंग के कारोबार से जुड़े होने की बात बतायी जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि जाबिर अंसारी जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करता था. विगत तीन दिन पूर्व प्रभाष यादव व छोटू यादव घर पर आकर पति को जान मारने की धमकी दिया था. मृतक पति का पैसा उक्त अभियुक्तों के पास बकाया था. जिसे मांगने पर जान मारने की धमकी दी जा रही थी. घटना के दिन गत बुधवार को पति घर से बोलकर निकला था कि बकाया पैसा अशोक यादव व अन्य से लाने जा रहे है. इसी बीच उन्हें सूचना मिली की कारीझांक गांव के समीप पति का शव पड़ा हुआ है. अपने भतीजा सलीम अंसारी के साथ घटना स्थल पर पहृुंची. आग से जला पति के शरीर के कई हिस्से में निशान पाया गया. उधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version