कटोरिया कटोरिया विधायक डा. निक्की हैंब्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने की घोषणा को ऐतिहासिक बताया है. कहा, इससे गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों को भी बराबरी का लाभ मिलेगा. समाज के अंतिम पायदान के लोगोें तक लाभ पहुंचेगा. प्रधानमंत्री के इस फैसले का जनता पूरा सम्मान कर रही है. विधायक ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष सिर्फ क्रेडिट लेने का काम करने में जुटी है. दस सालों तक यूपीए की सरकार रही, जातीय जनगणना नहीं कराया गया. केंद्र की एनडीए सरकार आम जनमानस की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरते रही है.
संबंधित खबर
और खबरें