कांवर यात्रा में शुद्धि-जल के छिड़काव से संपूर्ण कांवरिया पथ हुआ पवित्र

अजगैबीनाथ धाम से बाबाधाम तक बाबा की डगर यानि संपूर्ण कांवरिया पथ कांवर यात्रा में शुद्धि-जल के छिड़काव से पवित्र हो चुका है.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 21, 2025 10:06 PM
an image

स्टैंड से कांवर उठाने से पहले सभी श्रद्धालु खुद पर छिड़कते हैं गंगाजल

दीपक चौधरी, कटोरिया

प्राइवेट धर्मशालाओं व नि:शुल्क सेवा शिविरों में मिल रही राहत

कांवरिया पथ के विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों व संस्थाओं द्वारा संचालित प्राइवेट धर्मशालाओं व नि:शुल्क सेवा शिविरों में भी ठहरने वाले कांवरियों की दिन-रात बेहतरीन सेवा की जा रही है. यहां कांवरियों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था के अलावा पेयजल, शौचालय, स्नानागार, नींबू चाय, शरबत, ठंडा जल, गर्म पानी, प्राथमिक उपचार के अलावा नाश्ता व भोजन की सेवा भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें किशनगंज सेवा सदन, छत्तीसगढ़ धर्मशाला, मिथिला आश्रम, नथमल धर्मशाला, असम धर्मशाला, सीवान धर्मशाला, बोलबम सेवा समिति धर्मशाला टोनापाथर अबरखा, व्याहुत कलवार सेवा शिविर पाकुड़, जोगबनी-विराटनगर कांवरिया सेवा शिविर, नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर आदि शामिल हैं. विदित हो कि सुल्तानगंज से देवघर के बीच लगभग एक सौ चालीस की संख्या में नि:शुल्क सेवा शिविर व करीब एक दर्जन प्राइवेट धर्मशालाओं का संचालन पूरे सावन मास में होता है. कुछ जगहों पर सालों भर भी सेवा प्रदान की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version