शंभुगंज. थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव में ससुराल आये युवक के साथ उसके ही ससुर ने गाली-गलौज कर मारपीट की. जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोडीह गांव के सोनू कुमार की शादी वर्ष 2021 में सोतीचक गांव के मनोज दास की पुत्री आशा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया. इसी बीच जब आशा कुमारी अपने ससुराल से मायके सोतीचक चली आयी तो काफी दिनों तक वहीं रही. इसके बाद उसके पति सोनू कुमार अपनी पत्नी आशा कुमारी को विदाई कराकर ले जाने के लिए सोतीचक गांव पहुंचा. जहां उसे देखते ही उसके ससुर मनोज दास आक्रोशित हो गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित युवक सोनू कुमार थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. वहीं मनोज दास ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें