औरिया में 36 छात्राओं को दी गयी एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार को औरिया मध्य विद्यालय परिसर में एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया.

By GOURAV KASHYAP | August 2, 2025 7:19 PM
an image

पंजवारा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार को औरिया मध्य विद्यालय परिसर में एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए जागरूक करना और उन्हें एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में की गयी, जबकि इसका संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास और अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार की उपस्थिति में किया गया. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम मीना कुमारी, श्वेता मेहता और रीना कुमारी ने छात्राओं को टीका लगाया. साथ ही, चिकित्सा पदाधिकारी, आरबीएसके टीम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे. एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कुल 36 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की गयी. सभी छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. इस दौरान मॉनिटर रमन कुमार सिंह, बीसीएम सोनीका राय और मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन की अहम भूमिका रही, जिसने समुचित व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान किया. टीकाकरण के सफल संचालन से छात्राओं और अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version