फोटो – 15 बेलहर 1 2. आरा मील उखाड़ते जेसीबी व वन विभाग के पदाधिकारी. बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत खुटहरी गांव में अवैध रूप से संचालित दो स्थानों पर तीन आरा मील को वन विभाग की टीम ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी बांका के निर्देश पर गुरुवार को छापामारी कर आरा मील को जेसीबी से उखाड़ कर जब्त कर लिया. वन विभाग को सूचना मिली थी कि खुटहरी गांव में प्रद्युमन शर्मा एवं टुनटुन शर्मा द्वारा अपने-अपने परिवेश में अवैध रूप से आरा मील का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद वन विभाग बेलहर के वन परिसर पदाधिकारी अभिजीत कुमार, बांका वनपाल अब्दुल आलम व वनरक्षी लवकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, सनी कुमार, कुंदन कुमार, मुरलीधर राम, आनंद कुमार की टीम जेसीबी एवं ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंची और वहां संचालित प्रद्युमन शर्मा उर्फ पीटी शर्मा का दो आरा मील जिसमें एक ट्राली वाला दूसरा बिना ट्रॉली का के साथ भारी मात्रा में लकड़ी एवं अन्य औजार तथा टुनटुन शर्मा का एक आरा मील इंजन के साथ लकड़ी आदि जब्त कर लिया. वन विभाग के द्वारा इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इसके बाद प्रखंड में कई अन्य जगहों पर अवैध रूप से संचालित आरा मील संचालक अपना-अपना मील बंद कर सामान को हटाने लगे हैं. इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि जब्त आरा मील के विरुद्ध कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को पूरी रिपोर्ट भेज दी गयी है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 1 वर्ष पूर्व उल्ही गांव से तथा 3 वर्ष पूर्व चिरौता गांव से एक- एक अवैध आरा मील को जब्त किया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें