अमरपुर. रेफरल अस्पताल में नेत्र चिकित्सा कक्ष का गुरुवार को अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण के अन्तर्गत चयनित एजेंसी ए. एसजी होस्पीटल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार साह तथा डॉ अनुप कुमार की अस्पताल में प्रतिनियुक्ति किया गया है. उन्होंने बताया कि आंखों की बीमारी से संबंधित बढ़ते अंधापन को नियंत्रित करने के लिए यह कार्यक्रम एक वरदान साबित होगी. पूर्व में अस्पताल में नेत्र से संबंधित मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब नेत्र संबंधित मरीजों के लिए रेफरल अस्पताल में दो डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. मौके पर प्रबंधक रिषी कुमार, बीसीएम सोनम भारती, अभिषेक कुमार घोष समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें