भीड़ में बिछड़े कांवरियों को सूचना केंद्र ने परिजनों से मिलाया

श्रावणी मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार द्वारा डीएम नवदीप शुक्ला के मार्गदर्शन में कुल 15 सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 2, 2025 8:49 PM
an image

कटोरिया. श्रावणी मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार द्वारा डीएम नवदीप शुक्ला के मार्गदर्शन में कुल 15 सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां प्रशिक्षित प्रचारकों की टीम नियमित रूप से अनाउंसमेंट के माध्यम से बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है. शनिवार को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी अंतर्गत राजेपुर गोसाईपुर निवासी सत्यम कुमार, जो अपने पिता अजय राय, माता पूनम देवी एवं दादा शिवबालक राय के साथ यात्रा कर रहे थे, जिलेबिया पहाड़ की चढ़ाई के दौरान भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गए. सत्यम को रोते हुए देख एक दुकानदार ने मानवीयता दिखाते हुए उसे जिलेबिया मोड़ स्थित सूचना केंद्र पहुंचाया. वहां तैनात उद्घोषक ने सत्यम से बातचीत कर बिछड़ने का कारण जाना. सत्यम ने बताया कि मम्मी-पापा पहाड़ पर पत्थर पे पत्थर रख रहे थे, तभी बहुत कांवरिया का भीड़ लग गयी और मैं उनसे बिछड़ गया. उद्घोषक ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित पंचायत के मुखिया से संपर्क कर सत्यम के पिता का मोबाइल नंबर प्राप्त किया, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका. इसी दौरान टंगेश्वर सूचना केंद्र के उद्घोषक द्वारा लगातार माइक से अनाउंसमेंट कराया गया। इस प्रयास के परिणामस्वरूप सत्यम के माता-पिता टंगेश्वर सूचना केंद्र पहुंचे और वहां से एक टेंपू रिजर्व कर जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र पहुंचे, जहां से उन्होंने अपने पुत्र सत्यम को सकुशल अपने साथ ले गए. पुत्र से मिलने के बाद श्रद्धालु द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं 15 वर्षीय अमीषा कुमारी, जो जिलेबिया मोड़ के निकट अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, काफी व्याकुल एवं रोती हुई अवस्था में पाई गयी. सूचना केंद्र के उद्घोषकों ने तत्परता दिखाते हुए जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र एवं अन्य केंद्रों से समन्वय स्थापित किया और अमीषा को उनके पिता से सकुशल मिलाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version