सावन के पहले दिन बोलबम के जयकारों से गूंजा कांवरिया पथ

प्रखंड क्षेत्र में सावन माह के पहले दिन शुक्रवार को बोलबम के जयकारों से कांवरिया पथ गूंजता रहा.

By SHUBHASH BAIDYA | July 11, 2025 9:20 PM
an image

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र में सावन माह के पहले दिन शुक्रवार को बोलबम के जयकारों से कांवरिया पथ गूंजता रहा. डाक बम की वेशभूषा में सजे-धजे शिवभक्त भक्ति संगीत की धुन पर थिरकते, झूमते शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पैदल जा रहे थे. श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा सुलतानगंज से जल भरकर शाहकुंड होते हुए अमरपुर मार्ग से सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर और बांका जिले के दुधारी गांव स्थित महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही बाबा पनियानाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. शिवभक्तों की टोली हर हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिरों में पूजा कर अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने में मग्न रही. मालुम हो कि शुक्रवार 11 जुलाई से श्रावण मास का शुभारंभ हो गया. इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version